बारदान गोदाम में भड़की आग से लाखों का माल खाक
मध्यप्रदेश के खंडवा नगर के जूनी इंदौर रेल लाइन मार्ग पर स्थित एक बारदान के गोदाम में गुरुवार तड़के भयावह आग लग गई। अचानक लगी इस आग से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। हलांकि स्थानीय निवासियों ने तुरंत दमकल सहित पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी। साथ ही अपने स्तर पर भी आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। गोदाम में लगी आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते बारदानों से भरा पूरा का पूरा गोदाम ही आग की चपेट में आ गया। गोदाम में भरे जूट के बारदान धूं धूं कर जलने लगे। बताया जा रहा है कि बारदान के जिस गोदाम में आग लगी है वह खंडवा की ही पालीवाल इंड्रस्ट्रीज का है।आग पर काबू पाने के लिए गोदाम की बाउंड्रीवॉल की दीवार तोड़कर कोशिशें शुरू की गईं। इसी बीच समय रहते दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई, वरना यहां लगी आग बेकाबू होती, जो कि आसपास के एरिया को भी अपनी चपेट में ले लेती। हालात बिगड़ने से पहले स्थानिय रहवासियों और दमकल कर्मियों ने मिलकर आग पर काफी हद तक काबू पा लिया। क्षेत्र वासियों के अनुसार सुबह के समय इस बारदान गोदाम पर अचानक आग लग गई थी। इसके बाद अब स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन लाखों का नुकसान हुआ है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।
इधर इस आग की घटना पर स्थानीय निवासी भरत पटेल ने बताया कि सुबह-सुबह उनके मित्र से फोन पर मिली सूचना पर वे यहां पहुंचे थे। यहां पर किस तरह से आग लग गई ये तो अभी मालूम नहीं है, क्योंकि उस समय तो वे घर पर सोए हुए थे और जब उन्होंने यहां पर आकर देखा तो यहां आग लगी हुई थी। पुलिस प्रशासन का अमला आग बुझाने का प्रयास कर रहा था। यहां लाखों का माल स्टॉक रहता था, पर अभी नुकसान का आकलन तो कर नहीं सकते हैं, क्योंकि अभी आग बुझाने का काम जारी है। अंदर बारदान हैं, जो कि अभी जल रहे हैं, और फायरफाइटर से पानी डाला जा रहा है। हालांकि लगभग लगभग आग पर काबू हो गया है, और थोड़ी ही देर में पूरी तरीके से काबू हो जाएगा।