ईमानदार फालूदा वाला, लौटा दिया 6 लाख के गहनों से भरा बैग
ग्वालियर मध्य प्रदेश अपने परिवार के साथ बस में सवार होकर ग्वालियर आए एक यात्री का बस स्टैंड से गहनों से भरा बैग गुम हो गया। परिवार को पता ही नहीं था कि बैग कहाँ छूट गया या कौन उठा ले गया लेकिन जब परिवार को कुछ समय बाद पता चला कि उनका वह बैग गायब है जिसमें छह लाख रुपए से अधिक कीमत के जेवर रखे हुए हैं। तो परिवार के होश उड़ गए और आनन फानन में परिवार नजदीकी पड़ाव थाना पहुंच गया और बैग गुम होने की सूचना दर्ज कराई।
उत्तर प्रदेश के ग्राम बरहर ओरेया जिले के रहने वाले संदीप कुमार सिंह अपने परिवार के साथ इटावा से ग्वालियर बस स्टैंड पहुंचा था यहां उसे परिवार के साथ ट्रेन से ग्वालियर से खण्डवा जाना था। इस दौरान वे बस से सामान उतार कर वाहन की तलाश में जुट गए। कुछ समय बाद वह अपना सामान लेकर पत्नी, बहन और बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन चले गए, लेकिन एक बैग वहीं सडक पर रह गया। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर बैग गुम होने का पता चलते ही वह तत्काल बस स्टैंड पहुंचे और काफी तलाश किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। जिसकी शिकायत यात्री ने पड़ाव थाने पहुंचकर पुलिस से की। यात्री के बैग गायब होने की सूचना मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बस स्टैण्ड के आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की तो बस स्टैण्ड के पास फालूदा का ठेला लगाने वाले युवक बनवारी कुशवाह के पास बैग रखा हुआ मिला।