Sat. Nov 23rd, 2024

ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्थाएं होंगी दुरुस्त, 350 नए टावर लगेंगे

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी में बीएसएनएल की सेवाओं को दुरुस्त किया जाएगा। इसको लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है। इसी क्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिवपुरी में 350 नए टावर लगाए जाएंगे। 25 करोड़ रुपये की लागत से टावर लगाए जाएंगे, जिसमें 2024-25 में काम पूरा किया जाएगा। इस दौरान शिवपुरी के 1,395 गांव में बीएसएनएल की सेवा काम करने लगेगी। बीएसएनएल के मध्यप्रदेश के मुख्य महाप्रबंधक राधेश्याम परमार ने पत्रकारों को यह जानकारी दी।

वैसे बीएसएनएल के बारे में पिछले कुछ साल से यह बातें प्रचलित हैं कि बीएसएनएल है तो टावर मिलेगा ही नहीं। लेकिन अब इस धारणा को ज्योतिरादित्य सिंधिया चेंज करना चाहते हैं। इसी क्रम में अपने संसदीय क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया बीएसएनएल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हैं। बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि गुना, शिवपुरी और अशोकनगर तीनों जिलों में जल्द बीएसएनएल की संचार सेवाएं बढ़ाई जाएंगी। इस क्षेत्र में टावरों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है, जिससे नेटवर्क एरिया बढ़े।
गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद और संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिवपुरी में 350 नए टावरों की स्थापना बीएसएनल करेगा। 25 करोड़ रुपये की लागत से इन टावरों का वित्तीय वर्ष 2024-25 में कार्य पूरा कर लिया जाएगा। भारत संचार निगम के मुख्य महाप्रबंधक राधेश्याम परमार ने बीएसएनएल ऑफिस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। पत्रकार वार्ता में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

मुख्य महाप्रबंधक बीएसएनल राधेश्याम परमार ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से संचार क्षेत्र में लगातार नए कार्य किए जा रहे हैं। पूरे देश में एक लाख नए टावर लगाए जा रहे हैं। शिवपुरी में अभी 350 नए टावर स्थापित किए जाएंगे, जिसमें से 63 मोबाइल टावरों की स्थापना कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शिवपुरी के सभी 1,395 गांव को बीएसएनएल की मोबाइल सेवाएं काम करेंगी। इसके लिए लगातार कार्य जारी है। आगामी दिनों में बीएसएनल अपनी सेवाओं का विस्तार करेगा और नए टावर लगाकर संचार माध्यमों को मजबूत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed