Thu. Dec 5th, 2024

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया, देखिए

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन विकास निगम के अन्तर्गत स्केलर के रिक्त पदों पर दिनांक 14-03-2024 को विज्ञप्ति प्रकाशित की गई। उक्त विज्ञापित पदों की दिनांक 15-05-2024 से 20-06-2024 तक जनपद उत्तरकाशी, टिहरी गढवाल, पौड़ी गढवाल, अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ में शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा आयोजित की गई।

शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा में अर्ह अभ्यर्थियों की दिनांक 25-08-2024 को लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई। उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर आयोग की विज्ञप्ति संख्या-236 दिनांक-29-08-2024 द्वारा प्रथम उत्तर कुंजी जारी करते हुए अभ्यर्थियों से दिनांक 09 सितम्बर, 2024 तक उत्तर कुंजी के सापेक्ष प्रश्नों/ उत्तरों के सम्बन्ध में ऑनलाईन आपत्तियाँ प्राप्त की गई।

उपरोक्तानुसार अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों के द्वारा निराकरण करने के उपरान्त संशोधित उत्तर कुंजी (Revised Answer Key) एवं लिखित परीक्षा के आधार पर स्केलर के विज्ञापित पदों के सापेक्ष मा० आयोग द्वारा लिए गये निर्णय के अनुक्रम में रिक्त पदों के सापेक्ष निर्धारित अनुपात में अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है।

यह औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची अंतिम चयन परिणाम नहीं है। अंतिम चयन परिणाम अभ्यर्थियों के ऑनलाईन आवेदन-पत्र में किये गये दावों के अनुसार आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि को अभिलेख सत्यापन के पश्चात् कुल अर्ह अभ्यर्थियों को उनके मेरिट के आधार पर कुल पदों के सापेक्ष घोषित किया जायेगा।

अतः अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि व समय की जानकारी शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट के माध्यम से प्रसारित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *