Tue. Apr 29th, 2025

डिजिटल अरेस्ट सेवानिवृत्त अधिकारी से 12 लाख रुपये ठगे

जबलपुर | साइबर ठगों ने ग्रे आयरन फाउंड्री के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को अपने जाल में फंसाकर उनसे 12 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपितों ने दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर फोन किया। सेवानिवृत्त अधिकारी और उनकी पत्नी को कई घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा।मनी लांड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी। घबराकर दंपति ने आरोपितों के बताए बैंक खाते में अलग-अलग किस्त में 11 लाख 75 हजार रुपये आनलाइन भेज दिए।

रांझी पुलिस ने बताया कि एंथाेनी ग्रे आयरन फाउंड्री के सेवानिवृत्त चार्जमेन है। वे अपनी के साथ संजय नगर जेडीए कालोनी नरसिंह नगर में निवास करते है। एक दिसंबर को सेवानिवृत्त अधिकारी के मोबाइल पर फोन आया। बात करने वाले ने अपना परिचय दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी के रुप में दिया।

सेवानिवृत्त अधिकारी का नाम मनी लांड्रिंग में आने की सूचना दी। इस मामले में उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी करने की प्रक्रिया आरंभ करने की बात कही। बातचीत में उसने घर में रहने वाले लोगों की भी जानकारी ले लिया। सेवानिवृत्त अधिकारी की पत्नी को घर से बाहर जाने से रोक दिया। सोशल मीडिया वीडियो काल के माध्यम से दंपति को निगरानी में लेते हुए डिजिटल अरेस्ट कर लिया। धमकाया और मामले से बचने के लिए आनलाइन राशि भेजने कहा।

आरोपितों ने पहली बार एक दिसंबर को सेवानिवृत्त अधिकारी से फोन पर संपर्क किया। अधिकारी और उसकी पत्नी घबराकर रुपये भेजने को तैयार हो गए, लेकिन उस दिन रविवार का अवकाश था। इस पर आरोपितों ने दंपति को दो दिसंबर को रुपये आनलाइन भेजने बोला।

अगले दिन आरोपितों ने फोन किया तो दंपति ने बैंक जाकर उनके बताए खाते में एक लाख 75 हजार रुपये जमा कर दिए। इसके बाद आरोपितों ने तीन दिसंबर को फिर फोन किया। गिरफ्तारी का भय दिखाया। दस लाख रुपये और अपने खाते में आनलाइन जमा करा लिए।

आरोपित पौने बारह लाख रुपये ऐंठने के बाद भी सेवानिवृत्त अधिकारी को धमकाते रहे। चार और पांच दिसंबर को कई बार फोन किया। और रुपयों की मांग की। रुपये नहीं मिलने पर गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करने की बात कही। निरंतर फोन आने से दंपति तनाव में आ गए। अपने साथ ठगी की आशंका हुई। इस पर शनिवार दंपति थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *