Thu. Dec 12th, 2024

उत्तराखंड सागौन की अवैध लकड़ी मिली आरा मशीन पर, हुई यह कार्रवाई

वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी को जप्त किया है खटीमा क्षेत्र के रनसाली वन क्षेत्र की वन टीम ने बीते रोज मुखविर की सूचना पर झनकट, खटीमा स्थित मो. यामिन आरामशीन में एक व्यक्ति किशन सिंह पुत्र दौलत सिंह निवासी ग्राम- भड़ा भुड़िया, रतनपुर, थाना- खटीमा, जिला- ऊधमसिंह नगर को पिकप वाहन UK-06-CB-5958 के साथ मय सागौन 7 नग प्रकाष्ट के साथ पकड़ा गया, किशन सिंह के बयान के आधार पर सुखदेव सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी ग्राम- ध्यानपुर, थाना- नानकमत्ता, जिला- ऊधमसिंह नगर को अभिरक्षा में लिया गया, उक्त दोनों के निशानदेही में आरक्षित वन क्षेत्र सरौंजा कक्ष 4 में सागौन सूखे खड़े 2 वृक्षों का अवैध पातन कर पिकप वाहन सं0- UK-06-CB-5958 से प्रकाष्ट का अवैध अभिवहन किया जाना पाया जिस पर कार्यवाही करते हूए एक पिकप वाहन सं0 UK-06-CB-5958 को मय सागौन 7 नग सहित अपनी अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही की गई। 1. किशन सिंह पुत्र दौलत सिंह निवासी ग्राम- भड़ा भुड़िया, रतनपुर, थाना- खटीमा, जिला- ऊधमसिंह नगर, 2. सुखदेव सिंह पुत्र भगत सिंह, 3. कुलवन्त सिंह पुत्र दर्शन सिंह, 4. सुरज सिंह पुत्र भुड़ सिंह, 5. गुरुचरन सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, 6. जीता सिंह पुत्र हरनाम सिंह समस्त निवासी ग्राम- ध्यानपुर, थाना- नानकमत्ता, जिला- ऊधमसिंह नगर विरुद्व भारतीय वन (उत्तरांचल संसोधन 2001) अधिनियम 1927 की धारा 26(1)(च) व 42 की कार्यवाही पर धारा 52 के तहत एक पिक्प वाहन सं0 UK-06-CB-5958 को जफ्त कर विधिक कार्यवाही गतिमान हैै। झनकट, खटीमा स्थित मो. यामिन आरामशीन की अनियमितता के सम्बन्ध में भी जॉच की सिफारिस उच्च स्तर को की जा रही हैै
बरामद वाहन- एक पिक्प वाहन सं0 UK-06-CB-5958, सागौन प्रकाष्ट- 7 नग
वन टीम-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *