Wed. Dec 18th, 2024

पीथमपुर में स्क्रैप के कचरे को जलाने से रहवासी परेशान धुएं से सांस लेने में हो रही दिक्कत, प्रदूषण विभाग और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत

पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के पास ग्राम पंचायत करोंदिया जिला इंदौर के श्री नाथ कालोनी और ग्राम सामरिया स्थित रोड़ पर जहरीला कचरा पदार्थ जलाया जा रहा है। जिसके चलते रहवासियों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। कचरा जलाने को लेकर कई बार रहवासी और उद्योगपतियों ने शिकायत भी की है। इसके बावजूद अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई प्रदूषण विभाग की ओर से नहीं की गई है।भाटखेड़ी पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम करोंदिया से सामरिया रोड पर दो से तीन जगह इस जहरीले पदार्थ को करौंदिया रोड पर स्थित बड़े स्क्रेप गोडाउन से लाकर जलाया जा रहा है। जिसको लेकर अब औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक, अधिकारी-कर्मचारी और आसपास के कॉलोनी के रहवासी आक्रोश में है। रहवासियों ने कचरा जलाने की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से लेकर प्रदूषण विभाग से भी की है। पंचायत सचिव महेंद्र जाट ने बताया कि

पंचायत ने इस कचरा जलाने की लिखित शिकायत प्रदूषण विभाग से की है। हालांकि प्रदूषण विभाग की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *