प्रेम विवाह के बाद घर लौटे दंपती तो तड़तड़ाईं गोलियां
बरेली। यूपी के बरेली स्थित इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीर बहोड़ा में मंगलवार सुबह एक ही समुदाय के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। दरअसल, प्रेम विवाह कर डेढ़ महीने बाद जब प्रेमी युगल घर लौटा तो युवती पक्ष ने इसे अपनी बेइज्जती मानते हुए दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। बचाव में दूसरे पक्ष के लोग भी भिड़ गए। लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चले और फायरिंग की गई। दोनों पक्षों के कुल 12 लोग घायल हुए हैं। इतने ही लोगों पर रिपोर्ट कराई गई है। पीर बहोड़ा निवासी असलम मंसूरी ने मंगलवार शाम दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि मोहल्ले की निशा से उनका प्रेम प्रसंग था। अक्तूबर की शुरुआत में दोनों घर से चले गए और कोर्ट मैरिज कर ली। निशा के पिता रियासत नवी ने उनके खिलाफ बेटी को फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट लिखवा दी। उन्होंने बालिग होने और नियमानुसार विवाह करने का साक्ष्य इज्जतनगर पुलिस के सामने पेश किया। तब पुलिस ने निशा के बयान लेकर मुकदमा खत्म कर दिया। असलम ने बताया कि दोनों अभी तक किराये पर रह रहे थे। सोमवार शाम वह निशा को लेकर अपने घर लौटे थे।
असलम के मुताबिक मंगलवार सुबह सवा आठ बजे उनका भाई तस्लीम अपनी दुकान पर जा रहा था। ईदगाह चौराहे पर निशा के परिजन उसे घेरकर पीटने लगे। सूचना पर वह लोग भी ईदगाह चौराहे पर पहुंच गए। वहां आरोपियों ने ईंट-पत्थर, डंडों और सरिया से उन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। फायरिंग भी की। इससे उनके भाई इरफान उर्फ राजा के पैर में गोली लग गई। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए