कलेक्टर ने दो तहसीलदार एवं दो नायब तहसीलदारों को दिया नोटिस
भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने तहसीलदार मेहगांव नरेश शर्मा, तहसीलदार भिण्ड एम.एल. शर्मा, नायब तहसीलदार गोहद राकेश कुमार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार लहार राजकुमार नागौरिया को पदीय कर्तव्यों के प्रति रूचि नहीं लिये जाने, निर्देश के पालन में उदासीनता/लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया है कि म.प्र. शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल “सी.एम. हेल्पलाईन” पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय-सीमा में संतुष्टीपूर्ण निराकरण करना होता है इस बावत् दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को सायंकाल ऑनलाईन गूगलमीट वर्चुअल मीटिंग के दौरान की गई प्रगति की समीक्षा में आपकी प्रगति न्यूतम होने से संतोषजनक नहीं है इस कारण से विभाग की तथा जिले की प्रगति पर भी विपरीत प्रभाव पडता है।
आपको यह भी विदित है कि वर्तमान ग्रेडिंग की समीक्षा समाधान ऑनलाईन व्ही.सी. दिनांक
23 दिसम्बर 2024 को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव द्वारा स्वयं ली जा रही है तथा आयुक्त, चम्बल संभाग द्वारा भी निरंतर समीक्षा एवं निगरानी रखी जा रही है। तदउपरांत भी आप अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतते हुए वरिष्ठ द्वारा दिये गये निर्देशों की अव्हेलना की जा रही है। अघतन स्थिति में आपके यूजर आईडी पर ग्रेडिंग अवधि की शिकायतें निराकरण हेतु लंबित है।
यह स्थिति परिलच्छित करती है कि आपके स्तर पर पदीय कर्तव्यों के प्रति रूचि नहीं लिये जाने, निर्देश के पालन में उदासीनता/लापरवाही बरती जा रही। यह स्थिति संतोषजनक नहीं है इस हेतु क्यों न आपके विरूद्ध सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं 1966 में वर्णित नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे अथवा वरिष्ठ स्तर पर इस संबंध में प्रस्ताव प्रेषित किया जावे।
आप अपना जबाव 03 दिवस में समक्ष प्रस्तुत करेंगे समयावधि में जबाव प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति यह मान्य करते हुए कि आपको उक्त आक्षेप स्वीकार है, कुछ भी नहीं कहना है एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।