Fri. Dec 20th, 2024

उत्तराखंड अब महिला चोर ने सड़क किनारे रखे तार पर कर दिया हाथ साफ.(गिरफ्तार)

चोर तो चोर मगर अब महिला चोर ने भी गजब कारनामा कर दिया है सड़क किनारे रखे सरकारी तार/केबल चोरी की घटना को अंजाम दिया लेकिन उससे आगे दून पुलिस रही जिसने 24 घंटे के अन्दर महिला चोर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से पुलिस ने लगभग डेढ़ लाख रुपए मूल्य के चोरी के तारकेबल को बरामद किया।

थाना राजपुर 19 दिसंबर को अनूप कुमार तिवारी इंजीनियर एडीबी प्रोजेक्ट द्वारा थाना राजपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके राजपुर रोड के किनारे रखे उनके प्रोजेक्ट के लाखों रुपए के सरकारी तारकेबल चुरा लिए हैं। जिस पर थाना राजपुर पर तत्काल मु0अ0सं0: 278/24 अंतर्गत धारा 303(2) भा0न्या0स0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
लाखों रुपए के सरकारी तारकेबल चोरी की घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश के बाद में
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित कर इस प्रकार की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी की गयी तथा लगभग 60 से अधिक कबाडियों से भी संदिग्धता के आधार पर पूछताछ की गयी।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप 20 दिसंबर को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर काठ बगला पुल के पास से एक अभियुक्ता लक्ष्मी को उक्त चोरी किए गए लगभग डेढ़ लाख रुपये से अधिक मूल्य के केबलतार के साथ गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *