29 चौराहों पर मानव श्रंखला के साथ प्रारंभ होगा स्वच्छ अभियान
ग्वालियर “स्वच्छ ग्वालियर अभियान” की शहरवासियों को सूचना मिलते ही उनमें अभियान के लिए उत्साह देखा जा रहा है। 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रमुख 29 चौराहों पर मानव श्रंखला के साथ स्वच्छ अभियान प्रारंभ होने जा रहा है। अभियान का उद्देश ग्वालियर को स्वच्छ बनाने की ओर बढ़ाने का है।
29 चौराहों पर मानव श्रंखला बनवाने के लिए संस्थाओं, संगठनों की नाम दर्ज जिम्मेदारी तय की गई। मानव श्रंखला 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे बनाई जायेगी। जिसके लिए पूर्व में विभिन्न संस्थाओं, संगठनों द्वारा जनमानस से मानव श्रंखला में भाग लेने का आग्रह भी किया गया है, क्योंकि स्वच्छता का विषय किसी व्यक्ति, संस्था या संगठन का नहीं बल्कि समाज का है। मानव श्रंखला के दौरान लोग तख्ती, बैनर, नारे, सहित विभिन्न माध्यम से ग्वालियर के जनमानस में स्वच्छता की अलख जगाएंगे। मानव श्रंखला के उपरांत “स्वच्छ ग्वालियर अभियान” निरंतर जारी रहेगा।