रणजीत हनुमान जी भक्तों को दर्शन देने निकले,लाखों भक्त हुए शामिल
इंदौर।इंदौर में बाबा रणजीत हनुमान जी सोमवार तड़के 5 बजे स्वर्ण रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। रणजीत हनुमान मंदिर से शुरू हुई बाबा रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी में लाखों भक्त शामिल हुए ओर 200 से अधिक मंचों में स्वागत किया गया।इस दौरान सुरक्षा के लिए करीब 1000 पुलिस कर्मी तैनात किए गए है।
रथ में सवार हो कर बाबा रणजीत हनुमान जी भक्तों को दर्शन देने के लिए सुबह 5 बजे निकले।इस प्रभात फेरी में मंत्री तुलसी सिलावट, इंदौर-3 के विधायक गोलू शुक्ला और रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास, कई साधु-संत सहित लाखों भक्त यात्रा में शामिल हुए। जय रणजीत के जयघोष,भजनों पर भक्त झूम रहे हैं।महिला सुरक्षा को लेकर खुद सेवादार रास्ते भर रस्सी का घेरा बनाकर चल रहे हैं।वही सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रही।यात्रा में हनुमंत ध्वज पताका की टीम कई भजन गायक अपनी टीम के साथ भजन गाते चल रहे थे।हनुमान जी स्वरूप में आए कलाकार यात्रा के साथ चले।जगह-जगह चाय- नाश्ते के स्टॉल लगाए गए।बाबा रणजीत हनुमान का 200 से अधिक मंचों में स्वागत किया गया।