Sat. Apr 26th, 2025

देश की असली शक्ति और अमृत पीढ़ी हैं युवा: केन्द्रीय मंत्री सिंधिया

ग्वालियर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ग्वालियर स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर सहित देश में 45 स्थानों पर आयोजित हुए रोजगार मेलों में मौजूद कुल 71 हजार युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए। टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी न्यू ऑडिटोरियम में केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में रोजगार मेला आयोजित हुआ। 
सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में आयोजित हुए रोजगार मेले में 412 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। जिनमें से 330 युवाओं को व्यक्तिगत रूप से तथा बाकी को वर्चुअल रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। भारतीय रेल, डाक विभाग, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक तथा केन्द्रीय पुलिस बलों जैसे – सीमा सुरक्षा बल, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी व असम राइफल्स व अन्य विभागों में इन युवाओं को नौकरी मिली है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेलों में मौजूद नव नियुक्त युवाओं और उनके परिवारजनों को बधाई दी। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में विकास का अमृतकाल चल रहा है, जिसमें आप सभी का सहयोग आवश्यक है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आप सबको देश की सेवा करने का दायित्व सौंपा गया है। हमें विश्वास है कि आप सभी अपने दायित्व को सफ़लता पूर्वक निभायेंगे।
सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में, इस आयोजन के मुख्य अतिथि केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी युवाओं से संवाद किया और कहा कि युवा ही देश की असली शक्ति है। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और  देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि आज संपूर्ण विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है व विश्व में भारत का नाम सम्मान से लिया जाता है। इस नये भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हैं। युवा पीढ़ी को उन्होंने अमृत पीढी कहकर संबोधित किया। साथ ही प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को दोहराया व सरकार की नवीन उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी। आरंभ में अपर महानिदेशक निदेशक सीमा सुरक्षा बल, अकादमी टेकनपुर सेवांग नामग्याल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह स्वरूप पौधा भेंट किया। इस अवसर महानिरीक्षक एवं संयुक्त निदेशक सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर ब्रजेश कुमार एवं बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, चयनित युवा और उनके परिवारजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed