माधव प्लाजा के दिन फिरेंगे, महानगरों के शापिंग काम्प्लेक्स का लुक, मल्टीप्लेक्स भी
ग्वालियर। ग्वालियर विकास प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी माधव प्लाजा शापिंग प्लाजा काम्पलेक्स योजना के दिन फिरने वाले है। प्राधिकरण सीईओ नरोत्तम भार्गव और उनकी टीम के प्रयासों से अब वहां जल्दी ही मल्टीप्लेक्स शुरू होगा। इसके लिये प्राधिकरण ने तैयारी कर ली है, वहीं अब माधव प्लाजा शापिंग काम्पलेक्स को नया रंग रूप देकर उसे दिल्ली मुम्बई के शापिंग काम्पलेक्स जैसा रूप दिया जा रहा हैं, ताकि वहां शीघ्र अधिकाधिक दुकानें खुले और आम ग्राहकों की आवाजाही बढ़े।
जानकारी के मुताबिक जिंसी नाला रोड हुजरात पर बने माधव प्लाजा शापिंग काम्पलेक्स को अब जीडीए नया लुक प्रदान कर रहा है। इसके लिये प्रसिद्ध आर्किटेक्ट विशेषज्ञों से जीडीए ने सलाल ली है। अब जल्दी ही इसका कार्य जीडीए शुरू करेगा, ताकि माधव प्लाजा ग्वालियर में बने अन्य शापिंग माल की तरह खूबसूरत व आकर्षित करने वाला लगे। इसका स्वरूप् बाहर से ग्राहकों व पर्यटकों को आकर्षित कर सकें इसके लिये इसे विशेष रूप से सजाया संवारा जायेगा व अन्य विद्युत साज सज्जा की जायेगी।
मल्टीप्लेक्स बनेगा माधव प्लाजा में
माधव प्लाजा में इसी के तहत अब जल्दी ही मल्टी प्लेक्स भी चालू हो रहा है। इसमे 100 से 150 सीटर तक दर्शक क्षमता होगी और नई-नई फिल्में प्रदर्शित होंगी। इसके लिये मल्टीप्लेक्स संचालकों ने जीडीए से अपना अनुबंध फाइनल कर लिया हैं। मल्टीप्लेक्स का प्लान माधव प्लाजा के लिये नगर निगम और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से जीडीए ने अनुमति ली है।
होटल की भी प्लानिंग
माधव प्लाजा में जल्दी ही एक होटल की भी तैयारी है। यह होटल 3 स्टार से फाइव स्टार की रेटिंग लिये होगा। होटल के बनने से लश्कर क्षेत्र में बाहर से आने वाले व्यापारियों व उघोगपतियों को बेहतर होटल की सुविधा मिलेगी।
माधव प्लाजा सारी सुविधायुक्त सबसे बेहतर शापिंग काम्पलेक्सः नरोत्तम भार्गव
इस संदर्भ में ग्वालियर विकास प्राधिकरण के सीईओ नरोत्तम भार्गव का कहना है कि माधव प्लाजा ग्वालियर में सबसे बेहतर सुविधाओं वाला शापिंग काम्पलेक्स है। यहां कुल 455 दुकानों में से 350 दुकानें विक्रित हो चुकी हैं और 150 शेष है। जिनको लेने के लिये अब हितग्राहियों में उत्साह बना हुआ है। यहां पार्किंग स्पेस भी सबसे बेहतर है। यहां मल्टीप्लेक्स बनने व इसका रंग रूप बदलने से और रौनक बढ़ेगी व ग्राहकों की आवाजाही बढ़ेगी। इसके साथ ही यहां एक आडीटोरियम भी विकसित किया जायेगा, जहां विभिन्न आयोजन किये जा सकेंगे।