लक्ष्य के अनुरूप सम्पत्तिकर की वसूली हो: निगमायुक्त
ग्वालियर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप सम्पत्तिकर की वसूली हो इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर संग्रहक योजना बनाकर साप्ताहिक लक्ष्य तय करें तथा प्रति सप्ताह वसूली की समीक्षा की जाएगी और लक्ष्य के अनुरूप वसूली न होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
बैठक में निगमायुक्त वैष्णव ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए कि अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में लक्ष्य के अनुरूप वसूली हो इसके लिए प्रतिदिन वसूली की मॉनिटरिंग करें और संबंधित से लक्ष्य के अनुरूप वसूली करायें एवं प्रतिदिन की रिपोर्ट दें। सभी उपायुक्त अपने अपने क्षेत्र में बडे बकायेदारों पर फोकस बनाकर वसूली की कार्यवाही करें। इसके साथ ही प्रतिदिन लक्ष्य के अनुरूप वसूली हो यह सुनिश्चित करें। बैठक में अपर आयुक्त अनिल दुबे, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त एपीएस भदौरिया, रजनीश गुप्ता, मुकेश बंसल सहित अन्य सभी वसूली प्रभारी उपस्थित रहे।