हमारी अच्छी सोच होने से ही सुशासन अच्छा होगा – उपेन्द्रनाथ शर्मा। हर व्यक्ति को अधिकार पूर्वक योजनाओं का लाभ देना ही हम सबका ध्येय – कलेक्टर
भारत सरकार के निर्देशानुसार 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित हो रहे “सुशासन सप्ताह” कार्यक्रम अंतर्गत सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उपेन्द्रनाथ शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला जिला पंचायत कार्यालय भिण्ड के सभाकक्ष में आयोजित की गई। कार्यशाला में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, एडीएम एल.के. पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यशाला में सर्व प्रथम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील दुबे ने मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उपेन्द्रनाथ शर्मा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन की सेवाओं तथा योजनाओं का नागरिकों को त्वरित लाभ मिले यही सुशासन का उद्देश्य है। जनहितैषी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे, आमजन तक शासन की योजनाओं की जानकारी पहुंचे और हर व्यक्ति को अधिकार पूर्वक योजनाओं का लाभ देना ही हम सबका ध्येय है और यही सुशासन है।
मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उपेन्द्रनाथ शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जन-जन का सुगमता से जीवन यापन हो वही सुशासन है, सुशासन का अर्थ है कोई भी कार्य जो आसान तरीके से हो, कार्य में बाधा उत्पन्न न हो, किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ निचले तबके व्यक्ति तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि हमें ये प्रतिबद्ध होना पड़ेगा कि बड़े से बड़ा कार्य नियमित तरीके से हो।
उन्होंने संबोधित करते हुए चार महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर कहा कि शासन की योजना को विभाग अधिकारी द्वारा सही तरीके से लागू न करना, अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को करने न देना, अच्छे कार्य को करने में बाहुबल लोगों द्वारा रोका जाना, मीडिया द्वारा सही जानकारी को सही तरीके से आमजन तक नहीं पहुंचाना।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति विशेष एक सुशासन है, हमारी अच्छी सोच होने से ही सुशासन अच्छा होगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील दुबे ने जिले में शासन की सेवाओं तथा योजनाओं का नागरिकों को त्वरित लाभ मिले इसके लिए किए जा रहे प्रयासों, सुशासन सप्ताह और जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों आदि के बारे में अवगत कराया।
कार्यशाला के दौरान समस्त विभाग अधिकारियों द्वारा सुशासन सप्ताह, जनकल्याण अभियान अंतर्गत अपने विभाग से संबंधित संचालित गतिविधियों से अवगत कराया गया।
कार्यशाला के अंत में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिला अधिकारियों से सुझाव लिए गए। उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक सुगमतापूर्वक पहुंचाने संबंधी सुझाव प्रेषित किए गए।