Sun. Jan 5th, 2025

10 हजार से अधिक सैलानी पहुंचे ग्वालियर की विरासत देखने के लिये

ग्वालियर  नये वर्ष को मनाने के लिये शहर और आसपास के शहरों से आये सैलानियों ने किले की तरफ जाने वाले हर रास्ते को जाम कर दिया। सुबह 9 बजे से सैलानियों का आना-जाना शुय हो गया था। शाम तक भीड़ के आने का सिलसिला जारी रहा। सिर्फ किले पर ही 10 हजार से अधिक सैलानियों ने दस्तक दी। इस बीच करीब 5 हजार टिकट बिके है।
वहीं, चिडि़याघर घूमने वालों ने भी रिकॉर्ड बनाया है। नये वर्ष के पहले दिन बुधवार को ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में 9510 टिकट बिक गये। यहां भी 10 हजार से अधिक लोग पहुंचे हैं। इसके अलावा बैजाताल वोट क्ल्ब में भी एक हजार लोगों ने टिकट लिया है। शहर के मॉल में भी दिनभर चहल-पहल रहीं।
उरवाई गेट पर लगा जाम
नये वर्ष के पहले शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला, सबसे ज्यादा भीड़ ग्वालियर किले पर पहुंची है और इसके साथ ही ग्वालियर व्यापार मेला, फूलबाग के वन्य प्राणी उद्यान, बैजाताल के वोट क्लब पर दभी भारी भीड़ उमड़ी। इसके चलते शहर के प्रमुख मार्गो और चौराहों पर यातायात जाम रहा है। किले पर दोपहर तक किले पर 10 हजार लोग पहुंच गये थे। इससे उरवाई गेट पर दोपहर से जाम लगना शुरू हो गया था।
बढ़ती वाहनों की संख्या को देखते हुए पुलिस ने दोपहर 3 बजे किले के ऊपर वाहन जाने पर रोक लगा दी। करीब 5 हजार लोगों ने टिकट लेकर ऐतिहासिक विरासत देखी। जबकि बड़ी संख्या में लोगों ने खुले मैदान में परिवार समेत पिकनिक मनाई। वहींगांधी प्राणी उद्यान में 9510 और बैजाताल वोट क्लब में करीब 1 हजार लोगों ने परिवार समेत वोटिंग का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *