नए शिक्षा सत्र से निजी स्कूल महंगी किताब खरीदने का दबाव नहीं बना सकते
शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र 2025-26 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार एनसीईआरटी के अलावा अन्य किताबों को खरीदने के लिए निजी स्कूल दबाव नहीं बना सकेंगे। सीईओ नैनीताल गोविंद राम जायसवाल का कहना है कि निजी, राजकीय, अर्द्ध शासकीय विद्यालयों में सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त एनसीईआरटी की पुस्तकों से ही विद्यालयों में पठन-पाठन होगा।