मध्य प्रदेश सुबह रनिंग करने घर से निकले युवक का शाम को नदी के पास खेत में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले की बडोद तहसील अंतर्गत आने वाले मदकोटा गांव में एक युवक कन्हैयालाल पिता मदन लाल का नदी किनारे मृत शव मिलने से सनसनी फैल गई, जानकारी के मुताबिक युवक सुबह रनिंग करने के लिए घर से निकला था, जो वापस घर नहीं आया जिसका शाम 6:00 बजे करीब मृत शव नदी किनारे खेत में मिले शव की जानकारी ग्रामीणों को लगी.
जिन्होंने परिजनों और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम हेतु बड़ोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर युवक का पीएम जारी है. मृतक के भाई और उसके पिता ने बताया कि उनके बेटे की हत्या की गई है. उनका लड़का सुबह रनिंग के लिए घर से निकला था और वह घर वापस नहीं आया.
जब उसका शव मिला तो उसके हाथ में करंट का तार था और दूसरे हाथ में घास नोच रखी थी, और उसके नाक व मुंह से खून बह रहा था और उसका मोबाइल दूर पड़ा हुआ था, जिला प्रशासन से मांग की है कि, मामले में उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए ताकि उन्हें न्याय मिल सके