Thu. Jan 9th, 2025

यहां घर के अंदर गुलदार, पति पत्नी मस्त सो रहें थे जब पता लगा तो उड़े होश

टनकपुर  सूखीढांग क्षेत्र के चौड़ाकोट गांव में घर में छिपे गुलदार से अंजान पति-पत्नी करीब डेढ़ घंटे तक बेफ्रिक सोते रहे। कुत्ते के शिकार की फिराक में गुलदार दुछत्ती में घात लगाकर बैठा था। कुत्ते के भौंकने पर गुलदार दिखा तो दंपति घर से बाहर निकल आए और बाहर से कुंडी लगाककर उसे कमरे में कैद कर दिया।

लाल सिंह पत्नी चंद्रावती के साथ चौड़कोट में रहते हैं। उन्होंने एक कुत्ता भी पाला हुआ है। गुरुवार तड़के करीब चार बजे लाल सिंह लघुशंका के लिए घर से बाहर निकले। इस दौरान कुत्ते की फिराक में गुलदार कमरे में घुस गया। कुत्ता चंद्रावती की चरपाई के नीचे सोया था, इसलिए गुलदार दुछत्ती में घात लगाकर बैठ गया। कुछ देर बाद लाल सिंह भीतर आए और लाइट बंद कर सो गए। कुछ देर बाद कुत्ता भौंकने लगा

लाल सिंह ने लाइट जलाई तो देखा कुत्ता कमरे की दुछत्ती की तरफ देखकर भौंक रहा था। करीब 5.30 बजे लाल सिंह ने दुछत्ती की ओर टॉर्च की रोशनी की तो गुलदार की चमकती आंखें देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत बाहर की ओर दौड़ लगा दी। उनका कुत्ता भी बाहर निकल आया। बाद में वन विभाग को इसकी सूचना दी गई।

04:00 बजे सुबह गुलदार घर में घुसने का अनुमान, साढ़े पांच बजे चला दंपति को पताबाहर से कुंडी लगाने पर देर रात तक कमरे के फंसा रहा गुलदारवन विभाग कई घंटे की मशक्कत के बावजूद गुलदार को नहीं पकड़ा पाया चकमा देकर भाग गया।

गुलदार के घर में घुसने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए घर के पास पिंजरा लगाया। देर रात तक वन विभाग की टीम घर के पास मौजूद रही। वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि गुलदार को पिंजरे में कैद करने के प्रयास किए जा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *