Wed. Jan 8th, 2025

एमपी कैंडर के IAS आकाश त्रिपाठी और फैज अहमद किदवई को केंद्र में नई जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश कैडर के दो आईएएस अधिकारियों को केंद्र सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने पांच आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए है। इसमें मध्य प्रदेश के दो आईएएस अधिकारियों के नाम भी शामिल है। मध्य प्रदेश कैडर के 1996 बैंच के आईएएस अधिकारी फैज अहमद किदवई को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय में महानिदेशक बनाया गया है। अभी फैज अहमद किदई कृषि और किसान कल्याण विभाग में अपर सचिव के पद पर पदस्त थे। वहीं, एमपी कैडर के ही 1998 बैच के आईएएस अधिकारी आकाश त्रिपाठी को ऊर्जी विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अक्टूबर 2022 में उन्हें भारत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन मंत्रालय में माय गर्वमेंट के सीईओ का कार्यभार सौंपा था। वहीं, इसके अलावा एक अन्य आदेश में 2013 बैच की आईएएस अधिकारी रूही खान, जो राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस पद पर प्रमोट हुईं थीं, अपने व्यक्तिगत कारणों के चलते जल्द ही मध्यप्रदेश लौटने वाली हैं। केंद्र सरकार ने उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि को समाप्त करने की अनुमति दे दी है। वे वर्तमान में दिल्ली में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में उपसचिव के पद पर कार्यरत हैं। अब वे अपनी घर वापसी के बाद भोपाल में मंत्रालय में अपनी आमद दर्ज कराएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *