जिलाध्यक्षों की घोषणा अटकी, ग्वालियर में खींचतान मची
ग्वालियर ग्वालियर शहर अध्यक्ष को लेकर ग्वालियर में खींचतान मची हुई है। ग्वालियर नगर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया जैसे दिग्गजों का सीधा दखल है। हालांकि बीजेपी के स्थानीय नेता जिलाध्यक्ष के नामों को लेकर एक राय नहीं हो पा रहे हैं। कमोबेश यही स्थिति विदिशा में भी है। केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक के संसदीय क्षेत्र में आने वाले निवाड़ी जिले में स्थानीय और बाहरी की जंग छिड़ी हुई है। जिलाध्यक्ष के दावेदारों में शामिल गणेशी लाल नायक और पूर्व विधायक शिशुपाल यादव को बाहरी बताकर स्थानीय दावेदार विरोध जता रहे हैं। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के गृह जिले रीवा और पड़ोसी सतना जिले में भी जिलाध्यक्ष के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है।
जिलाध्यक्षों की सूची अब शनिवार को जारी हो सकती है
मध्यप्रदेश में भाजपा के जिलाध्यक्षों को लेकर दिग्गजों के जिलों में स्थानीय नेताओं के बीच खींचतान मची हुई है। केंद्रीय मंत्रियों ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक के क्षेत्रों में जिलाध्यक्ष को लेकर स्थानीय नेताओं में सहमति नहीं बन पा रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश तमाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुक्रवार दोपहर को जिलाध्यक्षों के नामों का पैनल लेकर दिल्ली रवाना हो गए। शुक्रवार को ही पहली सूची घोषित होने की संभावना थी लेकिन दिग्गजों के इलाकों में ही करीब आधा दर्जन जिलों में सहमति नहीं बन पाई। बीजेपी सूत्रों की मानें तो जिलाध्यक्षों की सूची अब शनिवार को जारी हो सकती है।