भ्रष्टाचार उजागर करने में गई यूट्यूबर की जान, सेप्टिक टैंक में दफन मिला शव-टी-शर्ट से हुई पहचान
पुलिस ने एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मुकेश के आखिरी मोबाइल लोकेशन का पता लगाया और उस परिसर का दौरा किया जो उस ठेकेदार का था जिसके खिलाफ मुकेश ने स्टोरी की थी। जब पुलिस ने परिसर की तलाशी ली, तो वह तो नहीं मिला, लेकिन नए बने सेप्टिक टैंक के ढक्कन से संदेह पैदा हुआ। इसके बाद सेप्टिक टैंक को तोड़ा गया और टैंक से एक शव बरामद किया गया। शव सड़ने लगा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूबर के परिवार ने शव की पहचान टी-शर्ट से की।
पुलिस ने कहा कि हालांकि ठेकेदार वर्तमान में मामले में प्राथमिक संदिग्ध है, अपराध में उसकी सटीक भागीदारी, यदि कोई हो, अभी तक निर्धारित नहीं की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
मुकेश बीजापुर में स्वास्थ्य सुविधाओं और अस्पतालों की स्थिति पर अपनी प्रभावशाली रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे। उन्हें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा की कवरेज के लिए भी पहचान मिली, जिसमें नक्सली शिविरों और दूरदराज के गांवों की रिपोर्ट भी शामिल थी।