11 साल के शासनकाल के बाद कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने सोमवार (6 जनवरी) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। देश को दिए अपने संबोधन में ट्रूडो ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया। उन्होंने अपनी सरकार और व्यक्तिगत आलोचनाओं के बीच उन्होंने यह फैसला लिया है। ट्रूडो के इस्तीफे के बाद उनके उत्तराधिकारी की तलाश भी तेज हो गई है। कनाडा के अगले प्रधानमंत्री की रेस में अनीता आनंद, जॉर्ज चहल (george chahal), पियरे पोलीवरे, क्रिस्टिया फ्रीलैंड (Chrystia Freeland) और मार्क कार्नी जैसे प्रमुख नाम सामने आ रहे हैं। इन सबमें सबसे प्रबल दावेदार भारतवंशी अनीता आनंद मानी जा रही है। साथ ही अनीता आनंद के अलावा एक और भारतीय मूल के जॉर्ज चहल भी रेस में शामिल है।