एसडीएम लहार ने अवैध मिट्टी उत्खनन परिवहन करते हुए 1 जेसीबी और 5 ट्रैक्टर किए जप्त।
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने ग्राम बिरखडी तहसील रौन में अवैध मिट्टी उत्खनन व परिवहन करते हुए मौके से पांच ट्रैक्टर और एक जेसीबी को जप्त किया।
एसडीएम लहार विजय यादव ने कार्रवाई करते हुए जप्तशुदा सभी वाहनों को तहसीलदार श्रीनिवास शर्मा की उपस्थिति में पुलिस बल की सहायता से थाना रौन में रखवाया।
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव जब ग्राम बिरखड़ी पहुंचे तब वहां एक जेसीबी एवं पांच ट्रैक्टर लगातार मिट्टी का उत्खनन कर मिट्टी का परिवहन करते पाए गए।
एसडीएम लहार ने उत्खनन करता से पूछा किस शासकीय भवन का निर्माण चल रहा है जिसमें भराव के लिए मिट्टी की आवश्यकता है अनुमति मांगने पर वह नहीं दिखा पाए, इसकी तस्दीक एसडीएम ने मौके पर से ही खनिज विभाग से फोन पर जानकारी लेकर ली। खनिज विभाग द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार की कोई भी अनुमति उक्त स्थल से मिट्टी उठाव कि नहीं दी गई है।
एसडीएम लहार ने खनिज विभाग को निर्देश दिए कि जिस प्राइवेट भूमि धारक के द्वारा बिना शासन की अनुमति के अपनी भूमि पर से मिट्टी के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की अनुमति प्रदान की है वह नियम विरूद्ध है एवं उक्त भूमि धारक के विरुद्ध नियम अनुसार खनिज एक्ट में प्रकरण दर्ज करें एवं ज़ब्त किए गए वाहनों पर विधिवत प्रकरण बनाकर कलेक्टर की ओर अग्रेषित करें।