भाभी-देवर के इश्क में खूनी खेल! विरोध करने पर भाई से ही पति को मरवाया, 3 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक विवाहिता ने अपने ही देवरों से सेटिंग कर अपने पति की हत्या करा दी है. हत्यारोपी सगे भाई हैं और इनमें से बड़े के साथ महिला के अवैध संबंध थे. उसी ने अपने छोटे भाई को साढ़े तीन लाख रुपये की सुपारी देकर वारदात में साथ लिया था. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला इकदिल थाना क्षेत्र में खेड़ापति गांव का है. उसका शव बढ़ा थाना क्षेत्र में सुनवाई बाईपास के पास मिला है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान मनोज कुमार पुत्र तहसीलदार निवासी खेड़ापति के रूप में हुई है. कुछ साल पहले ही उसकी शादी आरोपी महिला के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही वह आगरा में अपने जीजा के घर रहकर उन्हीं के साथ रोजी रोजगार करता था. इधर करीब डेढ़ साल से मनोज की बुआ के बेटे का उनके घर आना जाना शुरू हो गया.
पति से आए दिन होते थे झगड़े
इधर, पति के विरह में आरोपी महिला का उसके साथ अवैध संबंध बन गया. इधर मामले की जानकारी हुई तो मनोज के साथ उसके झगड़े होने लगे. ऐसे में आरोपी महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मनोज को राह से हटाने की योजना बनाई. पुलिस के मुताबिक महिला के प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपने सगे भाई को भी साथ ले लिया. उसने अपने भाई को वारदात के बाद साढ़े तीन लाख रुपये देने का भी वादा किया था. इसके बाद दोनों हत्यारोपियों ने दो दिन पहले मनोज को बुलाया और साथ में शराब पी.
पत्नी पर ही हुआ पहला शक
जब मनोज शराब के नशे में धुत हो गया तो आरोपियों ने ईंट और पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. 2 दिन पहले मनोज का शव थाना बढ़पुरा क्षेत्र के सुनवारा बाईपास के पास मिला है. पुलिस के मुताबिक शव की पहचान होने के बाद जब पुलिस ने उसके घर जाकर पूछताछ की तो पहला शक उसकी पत्नी पर ही हुआ. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान आरोपी महिला ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे टूट गई. उसके कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने उसके प्रेमी और उसके भाइयों को भी अरेस्ट कर लिया है.