Thu. Jan 9th, 2025

राजस्थान शिक्षक की अश्लील हरकतों से परेशान हो 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या।

राजस्थान के जोधपुर जिले में एक शिक्षक के अश्लील हरकतों से परेशान होकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। कमिश्नरेट के एक जिला क्षेत्र में 12वीं की छात्रा ने अध्यापक के अश्लील इशारों और छेड़खानी से परेशान होकर जहरीली गोलियां खा लीं। तबीयत बिगड़ने पर उसे महात्मा गांधी अस्पताल लेकर गए। यहां इलाज के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया। घटना गत साल 5 दिसंबर की है। तब परिजनों ने मर्ग की रिपोर्ट दी थी। अब परिजनों ने स्कूल संचालक और अध्यापक के खिलाफ पोक्सो में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक मृतका के पिता ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उनकी बच्ची स्कूल जाती थी। दो बच्चे भी साथ स्कूल जाते थे। स्कूल का टीचर उसे परेशान करता था। उससे अश्लील हरकतें करता और मिलने के लिए बुलाने के मैसेज करता था। यह बात उसकी छोटी बहन ने अपनी मां को बताई। तब मां ने स्कूल जाकर स्कूल संचालक और टीचर से शिकायत की। इसके बाद भी टीचर की छेड़खानी जारी रही। इससे आहत होकर किशोरी ने जहरीली गोलियां खा ली थीं। किशोरी ने 5 दिसंबर को विषैला पदार्थ का सेवन करने के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया था। तब परिजनों ने मर्ग दर्ज करवाया था। पिता को घटना के वास्तविक कारणों का पता चला तो उन्होंने टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। साथ ही स्कूल संचालक को भी आरोपी बनाते हुए नामजद किया है।

इस पूरे मामले में स्कूल संचालक का कहना है की जब परिजन छात्रा से छेड़छाड़ की शिकायत लेकर स्कूल आए थे, तब मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत स्कूल से सफाई- टीचर को स्कूल से निकाल दिया था कमेटी गठित कर जांच करवाएंगे

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पिता की तरफ से रिपोर्ट देने के बाद अब मामले की जांच तेज कर दी है। आरोपी शिक्षक ने जो किशोरी को मोबाइल पर मैसेज भेजे थे, उनकी जांच के लिए अब पुलिस मोबाइल को एफएसएल जांच के लिए भेजेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *