रेल यात्रियों का सामान उड़ाने वाला गिरफ्तार: आउटर में अलसुबह खड़ी ट्रेनों को बनाते थे निशाना, सोए हुए पैसेंजर्स का बैग लेकर हो जाते थे फरार
शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल जीआरपी पुलिस ने यात्रियों का सामान चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गैंग आउटर में खड़ी ट्रेनों में चोरी करता था। यात्रियों की नींद का फायदा उठाकर सामान पार कर भाग जाते थे। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी के पास से पांच लाख का मशरुका बरामद किया गया है।