होने वाली बहू के साथ फरार हुआ ससुर, गया था बेटे के लिए रिश्ता तय करने.. खुद ही बना लिया पत्नी
नासिक Sasur Bahu Relation मानव जीवन के 16 संस्कारों में विवाह संस्कार महत्वपूर्ण माना जाता है। यह सिर्फ युवक और युवती के बीच का नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है। खासकर जब बात पिता की होती है तो हर पिता का सपना होता है कि उसका बेटा सुख-शांति से जीवन व्यतीत करें। वह चाहता है कि उसका बेटा एक आदर्श जीवन साथी पाए। एक सुंदर और सुशील बहू जो घर के माहौल को और भी खुशनुमा बना दें। लेकिन महाराष्ट्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां एक पिता ने ऐसी हरकत कर दी, जिससे बेटा नाराज हो गया और सांसरिक जीवन को छोड़कर संन्यास धारण कर लिया।