मध्य प्रदेश के IAS और IPS कितने अमीर? इस दिन तक सरकार ने मांगा प्रॉपर्टी का पूरा लेखा-जोखा,
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के IAS, IPS और IFS को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होगा। सरकार ने सभी को इस महीने के अंत तक संपत्ति का ब्यौरा देने को कहा गया है। इसमें अधिकारियों को अपनी पैतृक संपत्ति की जानकारी भी देनी होगी। साथ ही मौजूदा समय में उसकी मार्केट वैल्यू भी बतानी होगी। इसके बाद पता चल जाएगा कि अधिकारी कितने अमीर हैं? मध्य प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कुछ दिन पहले आदेश जारी किया गया था। इस संबंध में केंद्रीय कर्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने पहले ही आदेश जारी कर दिया था।How rich are the IPS and IAS of Madhya Pradesh?
MP News अफसरों के साथ GAD ने मंत्रालय में काम करने वाले बाबू, टाइपिस्ट, स्टेनो को छोड़कर आईपीएस, आईएएस और आईएफएस रैंक के अधिकारी भी अपनी अचल संपत्ति की ब्यौरा सरकार को देंगे।