Sat. Jan 18th, 2025

सौरभ शर्मा से जुड़े करीबियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

मध्य प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सौरभ शर्मा से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने भोपाल में नवोदय हॉस्पिटल के संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल के घर सहित चार जगहों पर कार्रवाई की। वहीं, ग्वालियर के मुरार कॉलोनी में भी ईडी ने चार ठिकानों पर दबिश दी। ईडी ने भोपाल के इंद्रपुरी बी. सेक्टर में डॉ. श्याम अग्रवाल के घर पर छापा मारा। इसके अलावा, नवोदय कैंसर हॉस्पिटल और एमपी नगर स्थित अन्य अस्पतालों की भी जांच की जा रही है। छापे के दौरान बड़ी संख्या में निवेश से जुड़ी कागजात और नगदी मिलने की संभावना जताई जा रही है। यह अस्पताल सौरभ शर्मा के करीबी लोगों से संबंधित बताया जा रहा है।वहीं, ग्वालियर में ईडी ने केके अरोरा के घर पर भी छापा मारा। अरोरा घर पर नहीं मिले। टीम को उनके घर पर दो किराएदार मिले, जिनसे पूछताछ की गई। जानकारी के मुताबिक केके अरोरा और उनकी पत्नी कुछ समय से बेंगलुरु में रह रहे हैं। इसके साथ ही ईडी ने ग्वालियर के सीपी कॉलोनी समेत चार अन्य ठिकानों पर भी छापे मारे हैं। केके अरोरा, विनय हासवानी के बिजनेस पार्टनर हैं। विनय हासवानी के फॉर्म हाउस से आईटी की टीम ने 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये इनोवा कार में बरामद किए थे। बताया जा रहा है कि विनय हासवानी ही सोना लदी कार लेकर पहुंचा था। हासवानी सौरभ शर्मा का करीबी रिश्तेदार है।बता दें, सौरभ शर्मा के घर पर लोकायुक्त की टीम ने 19 दिसंबर को छापेमारी की थी। उसके घर और ऑफिस से 7.98 करोड़ रुपये की चल संपत्ति जब्त की थी। इसके बाद ईडी ने सौरभ शर्मा और उसके रिश्तेदारों के ठिकानों पर एक सप्ताह पहले छापेमारी की थी। वहां से कई दस्तावेज मिले थे। अब बताया जा रहा है कि ईडी की यह कार्रवाई उन दस्तावेजों में मिली जानकारी के आधार पर की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *