Mon. Apr 28th, 2025

सुरक्षा मिली तो करेंगे बड़े खुलासे पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा

भोपाल  परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की ओर से उनके अधिवक्ता सूर्यकांत बुझाड़े ने सौरभ और उसके परिवार के लिए सरकार से सुरक्षा की मांग की है। इस बारे में शुक्रवार को मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि इस मामले में जो आरोपित हैं, वे जांच में सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन सहयोग तभी कर पाएंगे, जब वे सुरक्षित महसूस करेंगे।
सौरभ की जान को खतरा
अधिवक्ता बुझाड़े का कहना है कि वह बहुत जल्द ही ईडी के विरुद्ध सौरभ पर लगे झूठे आरोपों के लिए न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि सौरभ की जान को खतरा है। ये मामला हम जितना समझ रहे हैं, उससे कहीं बड़ा है।
पुराना सिंडीकेट, सौरभ तो प्यादा है
सौरभ से सोना और अकूत संपत्ति बरामद होने के संबंध में उन्होंने कहा कि यह पुराना सिंडीकेट है। सौरभ तो केवल एक छोटा सा आरोपित है। उसके सिर पर केस मढ़ दिया गया है।
सीएम से सुरक्षा की मांग
उन्होंने मीडिया के माध्यम से भी प्रदेश की मोहन सरकार से इन्हें सुरक्षा देने की मांग की है। बता दें कि सौरभ के सहयोगी शरद जायसवाल की अग्रिम जमानत के लिए भी अधिवक्ता सूर्यकांत ने विशेष न्यायाधीश के न्यायालय में याचिका लगाई थी, जो निरस्त हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *