आज से पूरे प्रदेश में इतने दिनों तक बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, बार और रेस्टोरेंट पर भी प्रतिबंध, इस वजह से लिया गया फैसला
देहरादून शराब प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। आज से चार दिनों के लिए शराब की दुकान बंद रहेगी। अगर आप भी शराब खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, आज उत्तराखंड के 100 नगर निकायों चुनाव हो रहा है। जिसके बाद 25 जनवरी को इसका परिणाम जारी होगा। जिसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। जिसको देखते ही यहां चार दिनों तक शराब की दुकानों को बंद करने का ऐलान किया गया है। हालांकि 23 जनवरी को मतदान होने के बाद शाम को खोल दिया जाएगा।