Sun. Feb 23rd, 2025

हवन के धुंए से भिन भिनाई मधुमक्खियां, हमले में एक की मौत 8 घायल

छतरपुर मध्य प्रदेश  अब तक के तमाम ऐसे मामले आ चुके हैं जब धुएं या किसी की छेड़छाड़ के चलते मधुमक्खियां तमा उठती हैं और उनके हमले से कई लोगों को परेशानी होती है और कुछ घायल भी हो जाते हैं लेकिन छतरपुर के लव, कुश नगर थाना क्षेत्र के गाँव श्याम का खेड़ा से। एक ऐसा मामला निकलकर आ रहा है जहां मधुमक्खियों के हमले से। कई लोग घायल हो गए और एक की मौत भी हो गई, ऐसा बताया जा रहा है कि एक धार्मिक अनुष्ठान के दौरान यज्ञ हवन से धुआँ उठा और यह धुआँ जब मधुमक्खियों के छत्ते तक पहुँचा तो मधुमक्खियां भिनभिनाने लगीं वहाँ पर उपस्थित तमाम।लोगों पर हमला कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्यामा ककेड़ा में बुधवार को मौन साधना केंद्र के प्रमुख सुनीत वियोगी। के निर्देश पर देवी स्थान पर एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। , इसमें अनुष्ठान और हवनयज्ञ से धुआँ उठ रहा था, इस धुएँ से पास के पेड़ पर। जो मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ था वहां की। मधुमक्खियां असहज हो उठीं। और इन मधुमक्खियों ने धुएं से परेशान हो कर। वहां उपस्थित ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। यहां सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि सुनीत वियोगी इस घटना को देखते हुए भी वहां से नहीं भागे, बल्कि अन्य ग्रामीणों के बचाव कार्य में लगे रहे। और इसके चलते ही हजारों मक्खियों ने उनपर हमला कर दिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मधुमक्खियों के हमले से मौके पे मौत का संभवतः यह पहला मामला क्षेत्र में नजर आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *