अमेरिका में अवैध प्रवासियों पर एक्शन शुरू, सैन्य विमानों में भर-भर कर ले जा रहे बॉर्डर पार
बता दें कि ट्रंप का अवैध प्रवासियों को अमेरिका से खदेड़ने का सपना पुराना है। प्रेसिडेंट ट्रंप ने शपथ लेने के ठीक बाद जिन कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे, उनमें अवैध प्रवासियों को अमेरिका से बाहर करने का आदेश भी शामिल था। अब प्रशासन शपथ ग्रहण के तीन दिन बाद ही एक बड़े अभियान में सैकड़ों अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार कर निर्वासित करने का अभियान शुरू कर दिया गया है।