Mon. Feb 24th, 2025

राजधानी रायपुर के पीएम आवास हितग्राहियों का फूटा गुस्सा सरकार पर गंभीर आरोप‌ लगाते हुए पोस्टर लगा किया चुनाव का बहिष्कार

रायपुर – राजधानी में सरकार द्वारा बनाए गए पीएम आवास के निवासियों का सब्र अब चुनाव के बहिष्कार का रूप लेते हुए नजर आने लगा है, जिसमें लोगों का पोस्टर लगाते हुए गुस्सा फुटता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसपर अब पीएम आवास के निवासियों ने निकाय चुनाव से पहले चुनाव का बहिष्कार कर दिया.

बता दें कि दलदल सिवनी स्थित पीएम आवास कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने लंबे समय से पानी और अन्य समस्याओं से जूझ रहें हैं जिसे लेकर कई बार निगम जोन कार्यालय क्रमांक 9 में धरना प्रदर्शन किए जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा लगाकर थक गए रहवासियों का आरोप है कि हम लोग एक एक बूंद पानी के लिए तरसते हैं सरकार वादे करती है हर घर नल योजना की साथ ही साथ उन लोगों का आरोप है कि बिल्डिंग बनाने में भी भ्रष्टाचार हुआ है दीवारें फट रही है,छतों से छप्पर टूट रहा है,लेकिन हम लोगों की कहीं सुनवाई नहीं हुई थक हार कर हम लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करना पड़ रहा है, दिया.असुविधाओं के अंबार से परेशान लोगों ने कॉलोनी के बाहर चुनाव बहिष्कार का बैनर लगाकर प्रदर्शन किया. 
स्थानीय लोगों से बातचीत में उन्होंने बताया कि किसी भी मौसम में भी पानी यहां उपलब्ध नहीं रहता है. रायपुर नगर निगम, कलेक्ट्रेट और जोन कार्यालय, हर जगह लोगों ने ज्ञापन दिया है लेकिन पानी की व्यवस्था करने में सभी असफल रहे हैं.बीमार, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को तीन-तीन मंजिल पानी लेकर चढ़ना पड़ता है.धरना देने,मांग करने के बाद टैंकरों की संख्या बस कुछ दिनों के लिए बढ़ा दी जाती है. अमृत मिशन योजना के पाइपलाइन से भी पर्याप्त पानी नहीं आता। 
 
बता दें कि स्थानीय लोगों का सीधे तौर पर यह आरोप है कि अपनी समस्या से निजात को लेकर जब भी संपर्क किया जाता है तो अधिकारी और जनप्रतिनिधि सिर्फ टालने का काम करते है. बता कि जाए स्ट्रीट लाइट के व्यवस्था की तो इसकी भी मांग काफी समय से की जा रही है लेकिन अब तक इस मांग को भी पूरा नहीं किया गया है। जिसकी वजह से क्षेत्र में अंधेरा होने के बाद लूट-मार जैसी घटनाओं की संभावना बनी रहती है और महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *