05 हजार महिलाओं की कलश यात्रा के साथ हिन्दू संगम मेला का हुआ शुभारंभ कलश यात्रा के दौरान दिखी बैगा नृत्य,पंथी नृत्य,डंडा नृत्य की झलकियां
बोडला माघ मौनी अमावस्या के अवसर पर बोडला बांधाटोला हिन्दू संगम मेला स्थल में 06 दिवसीय हिंदू संगम मेला का विशाल आयोजन शुक्रवार को 05 हजार महिलाओं की विशाल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ।इस बीच एक रंग की साडी पहनी महिलाओं ने सिर पर श्रीराम मंदिर बोडला से कलश लेकर हिन्दू संगम मेला पहुंची।इस दौरान विशेष रूप से बैगा नृत्य,पंथी नृत्य,डंडा नृत्य भी कलश यात्रा के दौरान किया गया।इस हिन्दू संगल मेला का आयोजन 24 जनवरी से 29 जनवरी तक किया जाएगा जिसके लाखों की संख्या हिन्दू समाज के लोग इस मेला में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे।
हिंदू संगम मेला में आस – पास के क्षेत्रों में जागरूकता लाने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने कवर्धा से बाइक रैली निकाली जो पहले पोड़ी पहुंचा।जिसके बाद पोड़ी में स्थित बजरंगबली की विशाल मूर्ति की पूजा अर्चना करने के बाद डीजे के साथ सैकड़ों की संख्या में बजरंगी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर हिन्दू संगम मेला स्थल में पहुंचे।
इस वर्ष होने वाले हिंदू संगम मेला में विशेष रूप से जनजाति, बैगा गुनिया और संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।जिसमें हिन्दू जनजाति समाज के लोगों का सम्मेलन होगा,इसके साथ ही स्थानीय क्षेत्रों में रहने वाले बैगा गुनिया लोगों को भी इस मेले में आमंत्रित किया गया है जो 27 जनवरी को हिन्दू संगम मेला में भाग लेंगे।इसके साथ 29 जनवरी को संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा मठ मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले पुजारियों को सम्मानित किया जाएगा।