जिले के इस गांव में गोलीबारी आमबात! दहशत फैलाने बदमाशों ने बीच सड़क में ठोके कई राउंड, वीडियो हुआ वायरल
मुरैना जिले में हर्ष फायरिंग की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं, जहाँ लोग खुलेआम लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग कर रहे हैं और इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ये फायरिंग घटनाएँ जन्मदिन पार्टी, शादी समारोह और अन्य आयोजनों के दौरान होती हैं। हाल ही में रतीराम पुरा टोल प्लाजा पर 50 से अधिक राउंड फायरिंग की घटना सामने आई, जिसमें किसी विवाद की बजाय सिर्फ अपनी दहशत बनाने के उद्देश्य से फायरिंग की गई। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी पुलिस और प्रशासन की ओर से अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे स्थानीय लोगों में भय और असंतोष की भावना बढ़ रही है।