धनकुबेर सौरभ शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार, वकील ने कहा – सौरभ शर्मा को जान का खतरा
भोपाल। धनकुबेर सौरभ शर्मा कई दिनों से फरार चल रहा था, आखिरकार लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की सुबह 11:00 बजे भोपाल जिला अदालत पहुंचा सौरभ शर्मा को लोकायुक्त ने पकड़ लिया। 41 दिनों तक तीन प्रमुख जांच एजेंसियों द्वारा सौरभ शर्मा का पीछा किया जा रहा था। आपको बता दें कि आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर 9 दिनों के भीतर तीन प्रमुख जांच एजेंसियां ने छापे मारे थे।
इस दौरान 52 किलो सोना और 11 करोड रुपए नगद बरामद हुआ था। इसके अलावा सौरभ के विभिन्न ठिकानों से 93 करोड रुपए से अधिक की संपत्ति भी मिली थी। सौरभ शर्मा मंगलवार को भोपाल जिला अदालत पहुंचा, यहां पर उसे लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सौरभ शर्मा के वकील राकेश पाराशर ने गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए इसके खिलाफ अदालत में आवेदन करने की बात कही है और सौरभ शर्मा की जान को खतरा बताया है।