देवकीनंदन ठाकुर ने श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने का किया आग्रह, बोले- बुजुर्गों और बच्चों को संगम ना ले जाएं
प्रयागराज महाकुंभ में रात 1 बजे अचानक भगदड़ मच गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भगदड़ 15 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. भगदड़ के चलते सभी 13 अखाड़ों ने आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान (शाही स्नान) रद्द कर दिया है. मौके पर राहत बचाव कार्य चल रहा है. भगदड़ में घायल श्रद्धालुओं को सेक्टर 2 हॉस्पिटल लाया जा रहा है. वहीं कई अन्य अस्पतालों में भी भर्ती किया जा रहा है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने स्थिति को काबू में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर (devkinandan thakur) और योग गुरु रामदेव बाबा का बयान सामने आया है.
बुजुर्गों और बच्चों को संगम पर न ले जाएं- देवकीनंदन ठाकुर
वहीं कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने संगम पर हुई भगदड़ के बाद श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि ‘कृपया अफवाहों पर विश्वास न करें और बुजुर्गों और बच्चों को संगम पर न ले जाएं.’ उन्होंने ये भी बताया कि ‘मैं अभी गंगा में डुबकी लगाकर लौटा हूं और मैंने संगम के बजाय गंगा में स्नान करना चुना. मुझे वहीं आध्यात्मिक लाभ प्राप्त हुआ है’