Sat. Apr 26th, 2025

कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी बाल बाल बचे,कार क्षतिग्रस्त,ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

इंदौर।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।  जिसमें उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में जीतू पटवारी सुरक्षित हैं। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुवार को भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर फंदा टोल टैक्स के पास सुबह करीब 10:45 बजे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री पटवारी घटना के समय  अपनी कार से शहीद दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल जा रहे थे। हादसे की सूचना तुरंत जिला कांग्रेस को दी गई। स्थानीय पुलिस और प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद पटवारी दूसरे वाहन से भोपाल के लिए रवाना हो गए।इस मामले में ट्रक ड्राइवर पर मोटर व्हीकल एक्ट 185 और बीएनएस की धारा 281 के तहत प्रकरण दर्ज कर चालक विमल मीना को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *