Thu. Mar 13th, 2025

सीएम यादव ने किया मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान, दो हेल्पलाइन नंबर जारी

प्रयागराज महाकुंभ में मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं के हादसे में मौत होने की घटना पर मध्यप्रदेश सरकार ने आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. वहीं दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये नंबर मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित वल्लभ भवन के सिचुएशन रूम से संचालित किए जाएंगे.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस घटना पर शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है. इसके अलावा, जिला प्रशासन द्वारा शोकाकुल परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.

सीएम ने क्या कहा? 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “आज प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर घटित दुर्घटना में मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की हुकुमबाई लोधी जी सहित अनेक श्रद्धालुओं के असमय काल-कवलित एवं घायल होने का समाचार हृदय विदारक है.” उन्होंने आगे कहा, “मृतका के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है. नियमानुसार जिला प्रशासन द्वारा शोकाकुल परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.”

हेल्पलाइन नंबर जारी

मध्यप्रदेश सरकार ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं: 0755-2708055 और 0755-2708059. ये नंबर मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित वल्लभ भवन के सिचुएशन रूम से संचालित किए जाएंगे. इस घटना पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने माँ गंगा से दिवंगतों की पुण्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की करबद्ध प्रार्थना की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *