Sun. Feb 23rd, 2025

दस दस हजार के दो इनामी तस्करों को साढ़े तीन किलो चरस के साथ दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। थाना रायपुर पुलिस ने दस दस हजार के दो इनामी नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी रायपुर प्रदीप नेगी ने बताया कि थाना क्षेत्र में नशे की गिरफ्त में आये व्यक्तियों की काउंसलिंग के दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिली कि कुछ नशा तस्कर पहाडी क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवैध चरस की देहरादून व अन्य स्थानो में सप्लाई कर रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सूचना तंत्र के जरिए जाल बिछाकर नशे के कारोबार में लिप्त दो अभियुक्तों को डी0एल0 नम्बर की कार से चैकिंग ले दौरान एफ0डी0 भवन रायपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया अभियुक्तों की कार से तलाशी के दौरान 03 किलो 335 ग्राम चरस बरामद हुई। , वाहन की तलाशी लेने पर वाहन सवार व्यक्तियों नीरज कठैत व सौरभ चौहान के पास से पुलिस टीम को भारी मात्रा में अवैध चरस (कुल 03 किलो 335 ग्राम) बरामद हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनो अभियुक्त पूर्व में थाना रायपुर से एनडीपीएस एक्ट के एक मुकदमे में फरार चल रहे थे जिन पर दस दस हजार रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्तों की पहचान नीरज कठैत पुत्र रोशन कठैत निवासी ग्राम साबली, थाना चंबा, जनपद टिहरी गढ़वाल हाल पता गोविन्द विहार, आई०टी० पार्क, जनपद देहरादून, उम्र 24 वर्ष, सौरभ चौहान पुत्र वीरेंद्र सिंह चौहान निवासी ग्राम धनसारा, थाना-देवप्रयाग, जनपद -टिहरी गढ़वाल, हाल पता गोविन्द विहार आई टी पार्क, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *