कंप्यूटर सेंटर में I T का छापाः शिक्षकों को इनकम टैक्स में गलत जानकारी देकर दिलाई जाती थी छूट
राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर में संचालित कंप्यूटर सेंटर में IT (आईटी) का छापा पड़ा है। इस कंप्यूटर सेंटर में शिक्षकों के इनकम टैक्स में गलत जानकारी देकर अनुचित रूप से छूट दिलाई जाती थी। समाचार के लिखे जाने तक आयकर विभाग (income tax department )की कार्रवाई जारी थी।