Thu. Mar 13th, 2025

फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया नाम पर यह क्या चल रहा था! CMHO ने पकड़ा

ग्वालियर मध्य प्रदेश  ग्वालियर फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की कथित संस्था भारतीय परिवार नियोजन संघ के क्लीनिक पर छापा मारकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उसे सील करवा दिया है ।यहां जनरल क्लिनिक के स्थान पर पांच बिस्तरों के नर्सिंग होम को संचालित किया जा रहा था। जबकि क्लिनिक और नर्सिंग होम के संचालन के अलग-अलग नियम और औपचारिकताएं हैं। स्वस्थ विभाग को ऐसी कई सूचनाएँ मिल रही थी कि यहाँ पर अनियमित कार्य हो रहे हैं।

सीएमएचओ डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव को जानकारी मिली थी कि गोला का मंदिर क्षेत्र के पंडित विहार कॉलोनी में फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की शाखा में क्लीनिक के स्थान पर नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है ।इस सूचना पर सीएमएचओ ने चिकित्सकों की एक टीम को मौके पर भेजा और वहां डॉक्टर दिव्या शर्मा सहित दो डॉक्टरों की तैनाती मिली। लेकिन वह क्लीनिक से नदारत थे ।सीएमएचओ डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव का कहना है कि नर्सिंग होम संचालन के नियम और शर्ते अलग हैं जबकि क्लीनिक के नियम शर्तें अलग हैं।यहां देखा गया था कि क्लीनिक के स्थान पर अस्पताल में पांच बेड अलग-अलग कमरों में डाले हुए थे। वहां मौजूद लोगों ने भी कोई संतोषजनक जवाब टीम को नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *