बहुओं के स्वागत के लिए तैयार हुआ शिव-साधना का पैतृक घर, 15 फरवरी को विवाह के बंधन में बंधेंगे कुणाल और रिद्धि, 5 मार्च को अमानत संग होगी कार्तिकेय की शादी
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का जैत स्थित पैतृक घर का नए सिरे से रिनोवेशन का काम पूरा हो चुका है. नवागत बहुओं के स्वागत के लिए घर-आंगन तैयार है. 16 फरवरी को परिवार की छोटी बहू गृह प्रवेश कर कुलदेवी की पूजन करेगी तो मार्च में बड़ी बहू भी इसी घर में माता की पूजन करने आएगी.