भ्रष्टाचार के आरोपी सौरभ और साथी हाई सिक्योरिटी सेल में:हर 24 घंटे में मेडिकल जांच, अधिकारी खाकर चेक करने के बाद देते हैं खाना
भ्र्स्टाचार के सरगना सौरभ शर्मा और उसके करीबियों शरद जायसबाल और चेतन गौर का हर 24 घंटे में मेडिकल किया जा रहा है | साथ ही लोकायुक्त कार्यालय में बनी किचिन में खाना बन रहा है ,खाना आरोपियों को देने से पहले अफसर उसे टेस्ट करते है .आरोपियों को हाई सिक्योरटी सेल में रखा गया है .आरोपियों से पूंछतांछ जारी है .