एक बार फिर लगा महंगाई का झटका, एक रुपए पेट्रोल तो 7 रुपए महंगा हुआ डीजल, इस वजह से सरकार ने कीमत बढ़ाने का किया ऐलान
इस्लामाबाद महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। कंगाली से जूझ रहे भारत पड़ोसी के देश पाकिस्तान में तो दोहरी मार पड़ रही है। वहां की खाने-पीने की चीजों के दाम तो बढ़ ही रहे हैं, साथ ही साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी आग लगी हुई है। इसी बीच सरकार ने एक बार फिर वहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा दी है। नई कीमतों को लेकर पाकिस्तानी सरकार के वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में एक रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले पेट्रोल की कीमत 256.13 रुपए थी, जो अब बढ़कर 257.13 रुपए हो गई है। अगर डीजल की बात करें तो इसमें 7 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले डीजल की कीमत 260.95 रुपए थी, जो अब बढ़कर 267.95 रुपए हो गई है। सरकार ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कहा है कि पिछले पखवाड़े में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए पेट्रोलियम उत्पादों की उपभोक्ता कीमतें निर्धारित की गई हैं। यह अगले 15 दिनों तक प्रभावी रहेगी। सरकार का यह आदेश कोई राज्य विशेष के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश में एक साथ लागू होगी। पहले से बढ़ी महंगाई के बीच सरकार यह फैसला दोहरी मार जैसी है।