Sun. Apr 27th, 2025

राज्य कार्मिकों के सबसे बड़े संगठन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड का बहुप्रतीक्षित द्विवार्षिक अधिवेशन इस दिन

राज्य कार्मिकों के सबसे बड़े संगठन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड का बहुप्रतीक्षित द्विवार्षिक अधिवेशन दिनांक 22 फरवरी 2025, शनिवार को प्रदेश की राजधानी देहरादून में आयोजित किया जाएगा, जिस हेतु राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों, घटक संघों एवं जिला इकाईयों को आज पत्र जारी कर अवगत करा दिया है ।

परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आर पी जोशी ने बताया कि विगत समय में नगर निकाय चुनावों की आचार संहिता लागू होने के कारण परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन पूर्व में आयोजित नहीं कराया जा सका था, किन्तु अब आचार संहिता समाप्ति उपरांत प्रान्तीय कार्यकारिणी द्वारा अधिवेशन को यथाशीघ्र सम्पन्न कराए जाने हेतु दिनांक 22 फरवरी की तिथि निर्धारित कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *