Sun. Feb 23rd, 2025

MP पूर्व विधायक का बेटा गुजरात में चेन स्नेचिंग करते गिरफ्तार

नीमच जिले के मनासा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक व वर्तमान भाजपा नेता के बेटे ने अहमदाबाद में गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। घटना 25 जनवरी की बताई जा रही है। अहमदाबाद की घाटलोडिया पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।नीमच जिले की मनासा तहसील के पूर्व कांग्रेस विधायक एवं वर्तमान भाजपा नेता विजेंद्र सिंह चंद्रावत के बेटे प्रद्युम्न सिंह चंद्रावत को अहमदाबाद की घाटलोडिया थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला के गले से ढाई तोला वजनी सोने की चेन झपटने के मामले में गिरफ्तार किया है। घाटलोडिया थाना पुलिस के अनुसार 25 जनवरी को मेमनगर के राजवी टॉवर की रहने वाली 65 वर्षीय वसंतीबेन अय्यर के गले से ढाई तोला सोने की झपटने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर सीसीटीवी कैमरे चेक किए। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक युवक महिला के पीछे से आता है और बुजुर्ग महिला वसंतीबाई अय्यर के गले से चेन झपटने की कोशिश करता है जिसके चलते महिला नीचे गिर जाती है और आरोपी महिला के गले से ढाई तोला वजनी सोने की चेन लेकर फरार हो जाता है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी प्रद्युम्न तक पहुंची और उससे सोने की चेन जब्त की।

घर से भागकर पहुंचा गुजरात
पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रद्युम्न सिंह चंद्रावत ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के नीमच जिले की मनासा तहसील के गांव मालाहेड़ा का निवासी है। वह कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं वर्तमान भाजपा नेता विजेंद्र सिंह चंद्रावत निवासी मालाहेड़ा का बेटा है। विजेंद्र सिंह साल 2008 में मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मनासा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं। आरोपी प्रद्युम्न सिंह ने पुलिस को बताया कि वह घर से भागकर आया है और अहमदाबाद में 15 हज़ार रुपए महीने की नौकरी कर रहा था। इसी दौरान उसे एक लड़की से प्यार हो गया, लेकिन 15 हजार की सैलरी में वह गर्लफ्रेंड की जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहा था, जिसके चलते वह अपराध की ओर मुड़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *